मध्य प्रदेश

सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड टेम्पू, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> इन दिनों शहर की सड़कों पर टेम्पू चालक 3 की जगह 23 सवारियां लेकर घूम रहे है, जिसके चलते कभी बड़ा हादसा घटित हो सकता है जिसके लिए ट्रैफिक व पुलिस विभाग जिम्मेदार होगा। ऐसा ही नजरा बायपास रोड भारौली तिराहे पर देर रात को देखने को मिला, जिसमें एक टेम्पू चालक 3 की जगह लगभग दो दर्जन से अधिक सवारियां भरे हुए था, अगर यह टेम्पू रास्ते में कहीं भी पलट जाता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था, लेकिन ऐसे टेम्पू चालक पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है ज्ञात हो कि विगत वर्ष ग्वालियर में एक टेम्पू ऑवरलोड लेकर सवारियां लेकर जा रहा था जिसमें कई लोगों अपनी जान गवाही थी, जिसके बाद भी जिले में पुलिस महकमा नहीं चेत रहा है शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है तभी तो ऐसे वाहनों पर किसी तरह की कार्रवाई करने की बजह आंखें बंद करके बैठा हुआ है।

शहर में सड़कों पर बेखौफ ओवरलोड वाहन दौड रहे हैं। ये वाहन चाहे ट्रक, ट्राले, ट्रैक्टर-ट्रालीए कैंटर या थ्री-व्हीलर क्यों न हों, सभी हर समय ओवर लोडेड दिखाई पडते हैं। ये सडक पर होने वाले हादसों का प्रमुख कारण हैं। बेशक  सरकार इन पर लगाम लगाने के लिए ओवर लोडेड होने पर शिकंजा कस रही हो, मगर फि भी हादसों में कमी नहीं आई है। प्रशासन की लापरवाही से सडकों पर ओवरलोड वाहन बेरोक-टोक दौड रहे हैं। इससे यातायात व्यवस्स्था बिगडने के साथ ही हादसे भी बढ़ रहे हैं। खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। अपनी टेम्पू में ठूंस-ठूंस कर भर लेते हैं। थ्री-व्हीलर चालक क्षमता से अधिक सवारियां तो बैठाते ही हैं, साथ ही भवन निर्माण की सामग्री भी ठूंस-ठूंस कर भर लेते हैं। बिना संकेतक के सडकों पर बेखौफ दौढते दिखते हैं।