ताजातरीनराजस्थान

माहे जमादिउल अव्वल का चांद दिखाई दिया छटी शरीफ 29 अक्तूबर को

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान क़ाज़ी कोंसिल संरक्षक शहर काजी अब्दुल शकूर कादरी की सरपरती व हिलाल कमेटी के सदर नायब शहर काजी इमरान कादरी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक हुई। जिसमें माहे जमादि उल अव्वल शरीफ के चांद की घोषणा की गई।
हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की छटी शरीफ 29 अक्टूबर बुधवार को मनाई जाएगी। जिला वक्फ कमेटी सचिव मौलाना असलम ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर वर्ष 1447 हिजरी के पांचवे माह माहे जमादि उल अव्वल शरीफ की शुरुआत 24 अक्टूबर शुक्रवार से हो गई 122 अक्टूबर बुधवार को 29
वा चांद जिले के आस पास सहित मुल्क में कही भी दिखाई नहीं दिया व शरई शहादत भी नहीं आई व 30 वा चांद 23 अक्टूबर गुरुवार को रूईयत आम होने पर 24 अक्तूबर शुक्रवार को चांद की पहली तारीख मानी गई व ख्वाजा गरीब नवाज की छटी शरीफ 29 अक्टूबर बुधवार को व जश्ने मदारूल अलामीन दादा मदार का उर्स 9 नवम्बर रविवार को मनाया जाएगा।
इस दिन जगह जगह महफिले घरों पर नियाज़ फातिहा होती है व लंगर तकसीम किया जाता है। बैठक में हाजी अब्दुल सत्तार, मौलाना असगरुल कादरी, अजीज कादरी, मोहम्मद अहमद रजा, मेहमूद अली, जमशेदुर रहमान मौजूद रहे।