हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर उत्साह, हस्ताक्षर कर दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- स्वतंत्रता दिवस के जश्न की श्रृंखला में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर तथा जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने हस्ताक्षर बोर्ड पर पहला हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की और सभी नागरिकों से 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस राष्ट्रीय पर्व में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान हर नागरिक को देश के गौरव और एकता के प्रतीक तिरंगे से भावनात्मक रूप से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं।