ताजातरीनराजस्थान

परहित का कार्य ही सबसे बड़ा कार्य है – संजीव वधवा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भरी सर्दी के मौसम में बुजुर्ग महिलाओं एवं गरीब महिलाओं को स्व. चानन एवं रामप्यारी वाधवा स्मृति संस्थान की तरफ से श्री राम व्यायाम शाला बालाजी मंदिर उंदालिया की डूंगरी में कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में समाजसेवी संजीव, नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी और अखाड़े के अध्यक्ष लोकेश सुमन भी मौजूद रहे। हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद सभी ने बुजुर्ग और गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किए। मुकेश माधवानी ने बताया कि स्मृति संस्थान के संजीव हमेशा बून्दी के लिए सकारात्मक सोच रखते हुए निरन्तर गरीबों की मदद करते रहते हैं। इससे पहले इसी संस्थान के द्वारा 10 वर्ष तक लगातार सामान्य चिकित्सालय में निःशुल्क कंबल बैंक की सुविधा दी गई है। लोकेश सुमन ने कहा कि स्मृति संस्थान द्वारा व्यायाम शाला के बच्चों के लिए भी सहायता दी जाती रही है एवं उनके द्वारा हमेशा अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहन किया जाता है। संस्थान के अध्यक्ष संजीव ने कहा कि बून्दी हमारी मातृभूमि है और हम हमारी मातृभूमि के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में विजय ठाकुर, शुभम खंगार, गणेश योगी, महावीर राठौड़, धर्मराज प्रजापत, मुकुट आदि मौजूद थे।