ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

बैठने की जगह नहीं होने का कारण बताकर बालिका को प्रवेश देने से रखा वचित

बूंदी .KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कक्षा 6 की छोटी सी बालिका काव्या को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम बालचंद पाडा स्कूल बूंदी में बैठने की जगह नहीं होने की वजह से नहीं दिया गया प्रवेश जबकि सरकार की ओर से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 50% सीट वृद्धि की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त कर अपना वह अपने देश का नाम रोशन कर सके लेकिन साला प्रधान द्वारा बालिका को स्कूल परिसर में बच्चों के बैठने के लिए जगह नहीं होने की वजह से प्रवेश नहीं दिया गया जिसको लेकर बालिका ने अपने अभीभावको व मिलने वालों के साथ जिला कलेक्टर महोदय से लगाई गुहार जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम जोशी द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी से फोन पर वार्तालाप कर बच्ची को नियमानुसार तुरंत प्रभाव से प्रवेश देने बाबत कहा इस दौरान गौरव शर्मा ,मौसम झा, मुकेश जोशी, चंद्र प्रकाश सनाडय ,कविता कहार, गिरिराज प्रजापत ,रंजना जोशी आदि उपस्थित रहे ।