ताजातरीनराजस्थान

अविनाश गौतम बने कृषि पर्यवेक्षक संघ भामस जिलाध्यक्ष

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कृषि पर्यवेक्षक संघ भामस जिलाध्यक्ष के पद अविनाश गौतम के मनोनीत किया गया। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मेघवाहन सिंह की सहमति से जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित ने राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संघ जिला जिलाध्यक्ष का दायित्व कृषि पर्यवेक्षक अविनाश गौतम को दिया है। दिए गए निर्देशानुसार अविनाश गौतम 15 दिवस में अपनी जिला कार्यकारिणी का निर्माण करेंगे। महासंघ, भामस के महामंत्री सुदेश गौतम ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक संघ, भामस के जिलाध्यक्ष का दायित्व अविनाश गौतम को दिए जाने से जिले के समस्त कृषि पर्यवेक्षकों में हर्ष की लहर है।