राजस्थान

श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर में बताया दान के महत्व का सार

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शहर के चौगान जैन आश्रम में जैन सोशल ग्रुप द्वारा संचालित श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर में शुक्रवार को पं. शुभम शास्त्री ने बच्चों को इंद्रियों, दान के प्रकार ओर उसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। शिविर संयोजक लोकेश, अनुराधा गोधा व रवि, कनक गंगवाल ने बताया कि शिविर का समापन, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 3 जून को संगीतमय संध्या, म्यूजिकल धार्मिक तम्बोला के साथ होगा। इस दौरान जैन सोशल ग्रुप सचिव सुरेन्द्र संगीता छाबडा, सह प्रभारी गिरिश, हर्षिता शाह, अध्यक्ष योगेन्द्र, एकता कासलीवाल आदि मौजूद रहे।