रोटरी क्लब की प्रेरणा से दोराश्री परिवार ने लगाया वाटर कूलर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के अदालत परिसर में समाजसेवी स्वर्गीय भंवरलाल दाधीच व पत्नी की पुण्य स्मृति की पुण्य स्मृति में रोटरी क्लब की प्रेरणा से दोराश्री परिवार की ओर से वाटर कूलर लगाया गया। वाटर कूलर लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभापति सरोज अग्रवाल रही तथा अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी बहन रजनी दीदी ने की। विशिष्ट अतिथि अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा रहे।
सभापति अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय भंवरलाल दाधीच की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा वाटर कूलर लगाकर पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस जल मंदिर से अदालत परिसर में आने वाले राजगीरों को जल मंदिर से शीतल और ठंडा पेयजल मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश सेठी, सहायक परियोजना निदेशक जितेंद्र छाबड़ा, सूर्य प्रकाश दोराश्री, प्रेम बहेड़िया, पुरुषोत्तम नुवाल, रोशन भड़कतिया, घनश्याम जोशी, लक्ष्मी चंद गुप्ता, महेंद्र जैन हरसोरा, राकेश सुवालका, हाशम भाई, चंद्रभानु लाठी, असरार अंसारी, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, केसी वर्मा, मोडू लाल वर्मा, एडवोकेट महावीर मीणा, राजेश दाधीच, पदम कासलीवाल, राजेंद्र दाधीच सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।