ताजातरीनराजस्थान

जिले को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ाया जाएगा – ओमप्रकाश गोस्वामी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी में बूंदी जिले के विभिन्न बिंदुओं पर तथा जिला अकादमी समूह की संयुक्त बैठक का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से दिए गए सभी लक्ष्यों को जो शिक्षा को उन्नति की ओर ले जाएंगे, पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेशित व निर्देशित किया कि जो 22 बिंदु राज सरकार द्वारा एजेंडे में सम्मिलित किए गए हैं उन सब पर विशेष ध्यान देकर बूंदी जिले को ऊंची  पायदान पर पहुंचाया जाए। इस अवसर पर बोलते हुए एसीडीईओ धनराज  मीणा ने सभी बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा की और सभी को अपने-अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा।  जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक  अर्चना तवर ने प्रवेश उत्सव पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।इस अवसर पर एडीपीसी ने  दिलीप सिंह  गुर्जर ने भी सभी अधिकारियों से मांगी गई सूचनाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने की निर्देश दिए।  बूंदी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी राज बहादुर भंसाली ने भी बूंदी को शिक्षा के क्षेत्र में शिखर पर पहुंचने के पर बल दिया।इस अवसर पर केशवराय पाटन के ब्लॉक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पदभार ग्रहण करने वाली  मधु वर्मा को भी माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया।
इस संयुक्त बैठक में नैनवा के सीबीईओ ओ पी बुनकर , के. पाटन की  मधु वर्मा, तालेड़ा श्यामलाल स्वर्णकार, बूंदी के सीबीईओ युवराज सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डीएजी की बैठक का एजेंडा डाइट के व्याख्याता प्रकाश त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया जिसमें ऐजेंडे के अनुसार सभी को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर समसा से  सुनीता कटारा , राजेश चतुर्वेदी ,नैनवा से एसबीईओ अनिल गोयल ,पाटन से ऐसीबीईओ  संजय मीणा हिंडोली से बृजराज सिंह , के.पाटन से सत्तार पठान, डाईट से व्याख्याता हनुमान जाट सीडीईओ से मुकुट बिहारी गौड उपस्थित रहे।