जिला अस्पताल भीषण गर्मी में हुआ बेहाल । आई सी यू वार्ड सहित सभी वार्डो के कूलर बंद। मरीज हो रहे परेशान। नही हो रही हैं कोई सुनवाई
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- यदि आप या आपके परिवार को कोई सदस्य गंभीर बीमार है तो श्योपुर ज़िला अस्पताल में सोच समझ कर जाए । अपने साथ हाथ पंखा जरूर लेकर जाय यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जिला अस्पताल के हालात बयां कर रहे हैं। जिला अस्पताल के आई सी यू वार्ड में पिछले तीन दिनों से ऐ. सी. बंद पड़ा हुआ है। वहा कूलर की भी कोई व्यवस्था नहीं है। आई सी यू वार्ड में भर्ती मरीज व उसके परिजन भीषण गर्मी में परेशान होकर साफी , तौलिए से पसीना पोछते देखे जा सकते हैं। इस संबंध मे सिविल सर्जन डॉ आर बी गोयल से मोबाइल पर चर्चा की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि वे स्वयं चार पांच दिन से वार्ड में भ्रमण पर गए ही नहीं है ओर उन्हें इस संबंध में जानकारी भी नहीं है । सी एम एच ओ डा बी एल यादव से बात करने पर उनका मोबाइल व्यस्त चल रहा था। ज्ञात हो ज़िला कलेक्टर श्री शिवम् वर्मा जी द्वारा जिला अस्पताल की अव्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए नायब तहसीलदार से लेकर अपर कलेक्टर तक की ड्युटी प्रत्येक दिन निरीक्षण हेतु लगाई गई हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ये अधिकारी ज़िला कलेक्टर महोदय को गुमराह करते हुए सिविल सर्जन व सी एम एच ओ के कक्ष में चाय नाश्ता कर इति श्री कर अपना फर्ज निभा कर चलते बनते हैं। क्योंकि तीन दिनों से आई सी यू वार्ड का बंद ऐसी अधिकारियों की कर्तव्य निष्ठा को बयां कर रहा है। देखना यह है कि जिला कलेक्टर अब इस और क्या कदम उठाते हैं।