मध्य प्रदेश

बीच सड़क पर खोद डाला गटर, लोगों को वाहन निकालने मेंं हो रही परेशानी

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शहर के वार्ड क्र.2 वीरेन्द्र नगर मंगला माता मंदिर के पास शत्रुघन के मकान वाली गली में बीच सड़क पर एक दबंग युवक ने शौचालय का गटर खोदकर डाल दिया है जिसे बंद नहीं कर रहा है जिससे स्थानीय लोगों को निकलने में परेशानी होती है वहीं रात के समय मवेशी व बच्चे भी गिरने का खतरा बना हुआ है, और वाहन गिरने की आशंका बनी रहती है जिसको बंद करवाने के लिए नगर पालिका मेंं कईबार शिकायती आवेदन दिया गया, जिसके बाद भी सफाई दरोगा व अन्य अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है और समस्या हल होने की बजह बढ़ती चली जा रही है अगर कोई गटर बंद करने का प्रयास करता है तो दबंग युवक झगड़ा करने पर उतारु हो जाता है जिसको लेकर थाने में भी शिकायत की गई फिर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं गली में सफाई कर्मचारी हमेशा नदारत रहते हैं और दलदल भरा मार्ग होता जा रहा है। स्थानीय लोग जिला व नगरीय प्रशासन से परेशान होकर इस समस्या को हल कराने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी है जहां से भी निराकरण होता नजर नहीं आ रहा है। गंदगी, कीचड़ खुला पड़ा गटर को लेकर लोग परेशान है वहीं दीपाली का त्योहार नजदीक है और समस्या हल होने की बजह दलदल में मचा हुआ है।

नगर पालिका सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा शहर की साफ-सफाई कराने में फैल नजर आ रहे हैं और शिकायते कम होने की बजह दिनों दिन सीएम हेल्पलाइन पर ढ़ेर बढ़ता जा रहा है सीएमओ सफाई को लेकर कहीं भी ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिए त्योहार पर भी शहर गंदगी भरा नजर आ रहा है वहीं शहर के वार्ड क्र.2 वीरेन्द्र नगर मंगला माता मंदिर के पास शत्रुघन के मकान वाली गली की समस्या को लेकर सीएमओ कईबार अवगत कराया, जिसके बाद भी समस्या का निराकरण करवाने के लिए तैयार नहीं है जब भी स्थानीय लोग शिकायत करने जाते हैं तो सिर्फ आश्वासन मिलता है जमीनी हकीकत शून्य नजर आ रही है नगर पालिका में 500 से अधिक सफाई कर्मचारी है जिसके बाद भी शहर की गलियों की बदहाली अपने आप पर आंसू बहा रही है। तात्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी के समय साफ-सफाई के अलावा गलियों में रंगोली नजर आती थी, लेकिन आज तक कीचड़ व दलदल ही दलदल नजर आ रहा है क्योंकि भिण्ड कलेक्टर भी साफ-सफाई को लेकर ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं।