ताजातरीनराजस्थान

बूंदी महोत्सव पर छलका बूंदी का सांस्कृतिक वैभव, बिखरी लोक संस्कृति की छटा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का भव्य शुभारंभ सोमवार को छोटी काशी में लोक सांस्कृतिक रंगों के बीच हुआ। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने मंगल वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच मंत्रोच्चार, शंखनाद, गणपति पूजन वंदन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर, बूंदी के पूर्व राजपरिवार सदस्य वंश वर्धन सिंह ने ध्वजारोहण कर पर्यटन पर्व का शुभारंभ किया। गढ़ गणेश की पूजा अर्चना पंडित विश्वनाथ शर्मा ने सम्पन्न कराई।
कार्यक्रम में बूंदी जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्‍द्र कुमार मीणा, जिलाध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, बूंदी नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, सीईओ रवि वर्मा, उपखण्ड अधिकारी एचडी सिंह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा, पर्यटन विभाग कोटा उपनिदेशक विकास पांड्या, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, राजकुमार श्रृंगी, मानस जैन, मनीष सिसोदिया, अशोक विजय, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, राजेंद्र भारद्वाज, गढ़ पैलेस संचालक जे.पी. शर्मा, नुपुर  मालव, पंडित ज्‍योतिशंकर शर्मा, पुरूषोत्तमलाल पारीक,अशोक कुमार तलवास, निर्मल मालव, के.सी.वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों तथा बड़ी संख्या में आमजन की मौजूदगी रही।
हर आयु वर्ग के व्यक्तियों में महोत्‍सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बच्चे लोक कलाकारों के संग थिरकते नजर आए। लोक कलाकारों ने संगीत, धुनों के बीच कच्छी घोडी नृत्य कर समां बांधा। वहीं परम्परागत लोक वाद्यों की धुने गुंजायमान रही। महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक बूंदी पहुंचे है। इस अवसर पर गढ पैलेस में आयोजित कैनवास पेटिंग का भी जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने उदघाटन किया।
शोभायात्रा में उमडा जन सैलाब, पग-पग पर हुआ जोरदार स्वागत
गढ गणेश की पूजा अर्चना के बाद गढ पैलेस से निकाली गई शोभायात्रा में जन सैलाब उमड पडा। लोक संस्कृति के रंगों का निहारने के लिए बडी संख्या में लोग सड़कों के किनारे और छतों नजर आए। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह व्यापारिक, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, आमजन और और संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। फादर रोबिन जान, सुखजिंदर सिंह, शहर काजी अब्दुल शकूर कादरी, मौलाना असलम, मेहमूद अली ने शोभायात्रा का स्‍वागत किया। शोभायात्रा को लेकर हर आयु वर्ग के व्यक्तियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा मार्ग में कई स्थानों पर बच्चे लोक कलाकारों के संग थिरकते नजर आए। वहीं शोभायात्रा में स्काउट गाइड़, निजी एवं राजकीय विद्यालयों के स्कूली बच्चे कतारबद्ध होकर अनुशासन में चल रहे थे।
शोभायात्रा में लोक कलाकारों ने संगीत, धुनों के बीच कच्छी घोडी नृत्य कर समां बांधा। वहीं परम्परागत लोक वाद्यों की धुने गंुजायमान रही। गढ़ की पड्स से आरंभ होकर शोभायात्रा पुरानी बूंदी की विरासत को निहारती हुई मुख्य बाजार होकर पुलिस परेड ग्राउंड पर पहुंची। महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक बूंदी पहुंचे है। शोभायात्रा में घोडे, ऊंट और नृत्य करते लोक कलाकारों ने फिजां में उत्सवी रंग घोल दिए। वहीं विभिन्न विभागों की ओर से संदेश बोधक झांकियां भी आमजन के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
परेड ग्राउंड पर दिखा प्रतियोगिताओं रोमांच
बूंदी महोत्सव के तहत सोमवार को हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंगों  के बीच पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रतियोगिताओं का रोमांच भी देखने को मिला। परेड ग्राउड पर उत्सवी रंगों के बीच हुई प्रतियोगिताओं ने सभी को रोमांचित कर दिया।
रस्सा कस्सी में दिखाया दम, मूंछों पर दिया ताव
कार्यक्रमों की कड़ी में  पुलिस परेड़ ग्राउण्ड में देशी व विदेशी सैलानियों की साफा बांधों प्रतियोगिता हुई। विदेशी महिला पुरुषों ने जहां जोश व उत्साह के साथ साफा बांधने में होड दिखाई, वहीं स्थानीय पुरुषों ने भी साफा बांधा। विदेशी पर्यटकों की साफा बांधो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयरलेंड की क्रोमेक,दूसरे स्थान पर पौलेंड की पेट्रिजा,तीसरे स्थान पर फ्रांस की लियोनी रही। स्थानीय पुरूषों की प्रतियोगिता में भूपेन्‍द्र सिंह हाडा,द्वितीय स्थान पर धन्‍नालाल त्रिपाठी और जगदीश प्रसाद सेन तीसरे स्थान पर रहे।
इसी मैदान पर स्थानीय लोगों की मूंछ प्रतियोगिता हुई। जिसमें हर कोई अपनी मूंछो पर ताव देता रहा। इस प्रतियोगिता में बीकानेर के कंवरलाल चौहान प्रथम, बीकानेर के किशोरलाल कल्ला दूसरे तथा श्‍याम जोशी तीसरे स्थान पर रहे।
सिर पर मटकी रखकर लगाई दौड़
प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं की पणिहारी दौड़ हुई। इसमें महिलाओं ने सिर पर मटकी रखकर दौड़ लगाई। इस प्रतिस्पर्धा ने हर किसी को रोमांचित कर दिया। पणिहारी दौड़ प्रतियोगिता में पायल टेलर पहले स्थान पर रही। दूसरे स्‍थान पर विदेशी पर्यटक रोमानी तथा एनी तीसरे स्थान पर रही।
जोर आजमाइश से विदेशी सैलानियों ने जीती रस्सा कसी प्रतियोगिता
महोत्सव की प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर विदेशी सैलानियों एवं स्थानीय नागरिकों के बीच रस्सा कसी प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता विदेशी सैलानियों ने 2-1 से जीत ली। वहीं घुड दौड प्रतियोगिता में गोविंद प्रथम, चंदन सिंह द्वितीय व अरूण तीसरे स्‍थान पर रहे। वहीं ऊंट दौड प्रतियोगिता में दयाचंद पहले, धनपाल दूसरे तथा भैरू तीसरे स्‍थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन नीता डांगी व ऋचा पानेरी ने किया।

बूंदी महोत्सव की झलकियां