ताजातरीनराजस्थान

महाविद्यालय भवन रोशन होगा सोलर लाइट्स से, 64 किलोवाट का सोलर पैनल हो रहा है स्थापित 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय महाविद्यालय बूंदी का भवन अब सोलर लाइट्स से रोशन होगा। यहां राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना के अंतर्गत एमीनेन्ट कॉलोनाइजर्स प्रा.लि. के द्वारा महाविद्यालय के मुख्य भवन, पुस्तकालय भवन एवं छात्रावास भवन पर कुल 64 किलोवाट का सोलर संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। पूर्व में पुस्तकालय भवन पर 10 किलोवाट सोलर स्थापित कर प्रारम्भ किया जा चुका है।
नवाचार प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से बूंदी जिले में सरकारी भवनों में सोलर संयंत्र स्थापित किये जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को महाविद्यालय के मुख्य भवन पर 44 किलोवाट सोलर प्लेट लगाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में नवाचार प्रकोष्ठ एवं निसबड भारत सरकार के सहयोग से चल रहे 09 दिवसीय सोलर इंस्टॉलेशन तकनीशियन प्रशिक्षण के विद्यार्थियों ने भी सोलर कंपनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से सोलर प्लेट लगाने तथा कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। इस दौरान निसबड ट्रेनर मो. इस्लाम, श्री विनोद राव व अंकित धाकड मौजूद रहे।