राजस्थान

जिले को प्रथम स्थान पर लाने के सीईओ ने दिए अधिकारियों को टिप्स

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करने तथा बूंदी जिले को प्रथम स्थान पर लाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बुधवार को विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिनस्थ अधिकारियों को टिप्स दिए।

सीईओ प्रतिहार ने डीओआईटी केन्द्र स्थित विडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष मे अधिनस्थ अधिकारियों को पुनरुत्थान राष्ट्रीय पंचायत अवॉर्ड 2023 पुरूष्कार हेतु किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष पंचायत दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर पुरूष्कृत किये जाने हेतु ऑनलाईन प्रश्नावली भरवायी जाती है। इस कार्य हेतु जन प्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त कर पंचायत कार्मिकों द्वारा प्रश्नावली ऑनलाईन भरने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुरस्कारों की श्रेणी में पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार, नानाजी देशमुख सर्वाेत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार सहित अन्य 9 थीम मेसे प्रत्येक थीम के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा। पंचायतों द्वारा ऑनलाईन भरी जाने वाली प्रश्नावली को जिला स्तरीय प्रदर्शन मुल्याकंन समिति द्वारा जांच की जायेगी। इसके उपरांत प्रत्येक पंचायत समिति से 3 श्रेष्ठ ग्राम पंचायतों का चयन कर प्रस्ताव विभाग को प्रेषित किया जावेगा।

इस दौरान आरजीएसए के डीपीएम सारंगराज दाधीच द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों के स्वरूप एवं संरचना में परिवर्तन किए जाने तथा पॉवर पोईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रश्नावली भरे जाने के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी।

प्रशिक्षण में सीपीओ रविन्द्र वधवा, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ हेमन्त कुमार शर्मा, नरेगा एक्सईएन प्रियव्रत सिंह, इंजिनियरिंग एक्सईएन जितेंद्र कुमार न्याति, एईएन विजय कुमार हुम्मड, सहायक विकास अधिकारी राज्यपाल सिंह सोलंकी, डीपीएमयू सेल के ऑफिस असिस्टेंट अक्षय कुमार, अर्पण सनाढ्य मौजूद रहे।