ताजातरीनराजस्थान

छोटी काशी बूंदी की स्थापत्य कला ने विदेशी पर्यटकों का मन मोह लिया

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>छोटी काशी बूंदी में इन दिनों विदेशी पर्यटक यहां की बेजोड़ स्थापत्यकला को देख मंत्रमुग्ध हो रहे है। विश्व पर्यटन दिवस से ही बूंदी में पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है। अक्टूबर का पहला सप्ताह पर्यटकों से गुलजार रहा।

रविवार को 150 से ज्यादा पर्यटक बूंदी भ्रमण पर आये जिनमे जर्मनी, पोलैंड, हंगरी, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया के पर्यटक शामिल रहे। शहर में स्थित नागर सागर कुंड व चौगान गेट की स्थापत्य कला को देख पर्यटक खुश हो गए।
पर्यटन गाइड जयदेव सिंह ने बताया कि बूंदी में पर्यटक बढ़ाने के लिए उदयपुर ,चित्तौड़गढ़ व सवाईमाधोपुर के साथ मिलकर टूरिस्ट सर्किट बनाने की जरूरत है। जर्मनी की पर्यटक जूलिया व क्रिस्टीन ने गढ़ पैलेस व चित्रशाला को देख कर यहां बने चित्रों बेमिसाल बताते हुए इन्हें बचाने की आवश्यकता जताई। इस दौरान पर्यटकों ने कहा कि यहां के इतिहास और विरासत को संजोकर रखे तो बूंदी पर्यटन के क्षेत्र में बहुत आगे निकलेगा। गौरतलब हैं कि इस वर्ष बूंदी में छह हजार पर्यटक बूंदी भ्रमण कर चुके है वही अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह तक 400 पर्यटक आ चुके है।