रंग बिरंगी पोशाकों से सुसज्जित नन्हे विद्यार्थियों की अठखेलियों से परिपूर्ण वार्षिक उत्सव संपन्न
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> रंग बिरंगी पोशाकों से सुसज्जित नन्हे विद्यार्थियों की अठखेलियों से परिपूर्ण कुड़ोस इंटरनेशनल स्कूल व कुड़ोस यूनिकॉर्न गाडरी का वार्षिक उत्सव कसंपन्न हुआ, जिसमें छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच वर्षपर्यन्त आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं व गतिविधियों के विजेता छात्र छात्राओं और पिछले वर्ष प्राप्त की गई एकेडमिक उपलब्धियो के लिए विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया गया।
वार्षिक महोत्सव “अठखेलियां“ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह हाडा रहे तथा अध्यक्षता संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा तेजकंवर ने की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी व खेल अधिकारी वाई बी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर तथा मां सरस्वती की आराधना के साथ दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न ड्रिल प्रदर्शन के साथ राजस्थानी नृत्य, घूमर, कालबेलिया, तेरह ताली नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स्कूल के नव निर्माणाधीन भवन के आर्किटेक्चर डिजाइन का अनावरण भी किया गया। संस्था निदेशक रसिंदरपाल सिंह ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हु, बताया कि यह भवन खेल व शिक्षा के समस्त आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा वह वर्ल्ड क्लास करिकुलम द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होगा। प्रिंसिपल डॉ कुलजीत कौर ने मौजूदा सेशन में स्कूल की उपलब्धियां बताते हुए सभी उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल विद्यार्थियों द्वारा उनके अध्यापिकाओं संतोष शर्माए जागृति अरोड़ा एमीनाक्षी शर्मा एशुभिका स्वर्णकार वंदना शर्मा व संतोषी बिलोची द्वारा किया गया।