भा क पा का 21वा तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन* *डबरा*, जिला ग्वालियर में 29 अगस्त से
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश का 21 वा राज्य सम्मेलन आगामी 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक कॉम शिव मोहन सिंह राजपूत नगर बालाजी गार्डन ठाकुर बाबा रोड डबरा जिला ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है, सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के *राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड डॉ गिरीश शर्मा एवं कॉम के नारायण राष्ट्रीय सचिव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे* ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव, सहायक सचिव कॉमरेड हरिद्वार सिंह ,कॉमरेड शैलेन्द्र शैली एवं राज्य के अन्य नेतृत्वकारी सदस्य एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से चुने गए लगभग 200 प्रतिनिधि राज्य सम्मेलन में शामिल होंगे ।
राज्य सम्मेलन के अवसर पर डबरा में एक विशाल रैली 29 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे डबरा शुगर मिल गेट से निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बालाजी गार्डन पहुंचकर पार्टी झंडा ध्वजारोहण कर सभा होगी । उसके पश्चात प्रांतीय प्रतिनिधियो का विभिन्न सत्रों में महत्वपूर्ण विचार विमर्श कर नई राज्य परिषद व पदाधिकारी का निर्वाचन होगा ।