भू-माफियाओं का आतंक-फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर सरकारी जमीन को बेचा, आलीशान बिल्डिंगें बनी
खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-
जिला सवाईमाधोपुर बना भू-माफियों का गढ़,सरकारी और सिवायचक भूमि को बेचा जा रहा है कूट रचित दस्तावेजों के द्वारा भू-माफियाओं को मिल रहा है राजनितिक संरक्षण खण्डार नगरपालिका स्थित कोलोनी हंस वाटिका में फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर सरकारी जमीन को बेच दिया जिस पर आलीशान बिल्डिंगें बन चुकी है
मजेदार बात यह कि अनुसूचित जाति की कृषि भूमि को बिना संपरिवर्तन किये ही सामान्य वर्ग को बेच दिया इसी संदर्भ में एक मुकदमा एफ आई आर क्रमांक 0270 दिनांक 19अक्टूबर 2024 को सतीश शर्मा ने खण्डार कोतवाली में दर्ज करवाया था एफ आईआर गम्भीर धाराओं 420,467,468,471,120 B IPC में थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद ने प्रथम दृष्टया अपराध होना साबित होने के पश्चात मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते मुकदमे में कोई कार्यवाही नहीं हुई अपितु थाना अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया और थाना अधिकारी कि जांच में मुलजिमान कोई सहयोग नहीं किया अपितु ग्राम पंचायत ने अपने कार्यकाल में बनाये सभी पट्टे रिकार्ड से हटा दिए इस प्रकरण का मुख्य आरोपी पूरण प्रकाश शर्मा पुत्र रूप नारायण शर्मा निवासी भिड़ हाल निवासी हंस वाटिका खण्डार है
राजनीतिक दवाब और पुलिस से सांठगांठ के चलते मामले में अंतरिम रिपोर्ट में मामले को झूंठा बताया जाने का प्रयास किया लेकिन शिकायत कर्ता की सूझबूझ से मामले को उच्च न्यायालय में अर्जी लगने के बाद हाईकोर्ट के दखल के बाद भी करीब 11 महीने में भी इस मामले का निस्तारण नहीं हो पाया क्योंकि मामले का सरगना पूर्ण प्रकाश शर्मा काफी राजनीतिक रसूख वाला आदमी है सरकार किसी की हो उनका अवैध कारोबार हमेशा चालू रहता है क्योंकि उन्होने पूरे सरकारी तंत्र को हाइजैक कर रखा है
इस पूरे प्रकरण को हमारे संवाददाता सत्यनारायण शर्मा ने मिडिया कवरेज करने की कोशिश की तो भूमाफिया ने खुद के साले से हमला करवा दिया जिसमें पत्रकार को गम्भीर चोट आई और जब संवाददाता ने मुकदमा दर्ज करवाया तो उसके 24घंटे बाद भूमाफिया ने अपने साले मुकुट बिहारी शर्मा निवासी सिंगोर से पत्रकार के खिलाफ झूंठा चोरी का मामला दर्ज करवा दिया क्योंकि इस भय से पत्रकार सुलह कर लेगा और सोने की चैन को बरामद करवाने के लिए फर्जी बिल पेश करने की कोशिश की
लेकिन जांच अधिकारी से सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि इस प्रकरण की विडियो फुटेज मौजूद है तब जाकर चोरी का धारा हटाई लेकिन फिर भी अन्य धाराओं में प्रकरण को सत्यापित कर दिया
पत्रकार अब भी दहशत में हैं और जिला पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग करता है
हमले का आरोपी मुकुट बिहारी शर्मा खुद भी भू माफिया है और उसके खिलाफ भी जांच चल रही है
मजेदार बात यह है कि दोनों आरोपी सरकारी शिक्षक भी लेकिन राजनीतिक रसूख और पैसे के बलबूते पर अपना साम्राज्य चला रहे
जब देश में निष्पक्ष पत्रकार पर हमला और झूंठा मुकदमा दर्ज हो सकता तो आम नागरिक को न्याय कैसे मिलेगा
मजेदार बात यह भी है इसी खसरा नंबर 181 में वन विभाग की सीमा है लेकिन राजनीतिक रसूख से जांच में वन विभाग के अलग-अलग अधिकारियों ने जांच में भी हेराफेरी कर रखी है
पत्रकार पर हमले का आरोपी मुकुट शर्मा ने सवाईमाधोपुर स्थित चिड़ि खो ढाबे के सामने स्थित गौशाला पर भी जबरदस्ती पेट्रोल पंप लगाने के लिए कब्जा करने की कोशिश की है
संवाददाता सत्यनारायण शर्मा ने जांच अधिकारी से पूछा कि झूंठा मुकदमा दर्ज क्यों किया तो जवाब मिला आप भी करवा दो
एक तरफ सरकार जहां सबके साथ की बात करती है दूसरी तरफ इस प्रकार के गबन जमीन घोटालों की जांच निष्पक्ष क्यों नहीं होने देती
आरोपियों के सम्पर्क और संबंध सूबे के मुखिया मंत्रियों और केन्द्र में मंत्री नितिन गडकरी और राजस्थान के वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और अन्य बड़े नेताओं के साथ हैं
सवाल है पत्रकार सुरक्षित कब होंगे
भ्रष्टाचार कब मिटेगा खसरा नम्बर 181 के मुलजिमान के खिलाफ कार्यवाही होगी भी या नहीं भूमाफिया कर रहे हैं पत्रकार सत्यनारायण शर्मा और उसके परिवार को झूंठे मुकदमों में फंसाने की तैयारी
बड़ा सवाल क्या पत्रकारों को भू-माफियाओं के भाजन का शिकार होना पड़ेगा बड़ा सवाल जनता गुन्डों से ज्यादा पुलिस से भय भीत
रेत का कारोबार भी धड़ल्ले से चालू सरकार और पुलिस विभाग क्यों नहीं चाहता देश कानून से चले?