ताजातरीनराजस्थान

तेली पिछड़ा वैश्य महासभा की मीटिंग आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लकड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रदेशाध्यक्ष महावीर चंद्रवाल की अध्यक्षता में तेली पिछड़ा वैश्य महासभा की एक बैठक आयोजित हुई। महामंत्री सत्यनारायण साहू दूनी ने बताया कि समाज के स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी प्रभुलाल बनवाल ने कहा कि वर्तमान में समाज के अंदर अलग अलग संगठन बने हुए हैं। समाज की एकता, उत्थान व विकास के लिए सभी संगठनो मिलकर राजस्थान में एक ही संगठन का निर्माण करना चाहिए। ताकि समाज को राजनेतिक लाभ भी मिल सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेशाध्यक्ष महावीर चंद्रवाल ने कहा कि तेलघानी बोर्ड गठन की मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर तेलघानी बोर्ड गठन को लागू करने की मांग करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में संभागीय स्तर पर वर्ष में एक बार प्रतिभा सम्मान सम्मेलन होना चाहिए जिसमें हमारे युवाओं का मार्गदर्शन हो सके। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री पारस मोंटी साहू, प्रदेश सचिव गोविंद साहू, रोडू लाल साहू, बद्रीलाल साहू, कन्हैयालाल साहू, राजेश साहू, अशोक साहू सहित समाज बंधु उपस्थित रहे।