क्राइमताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

सजा से दण्डित होने पर शिक्षक बर्खास्त

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर संयुक्त संचालक डॉ दीपक कुमार पाण्डेय द्वारा आपराधिक मामले में न्यायालय से सजा मिलने पर निलंबित माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वीरपुर वीरेन्द्र कुमार शर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अनुक्रम में तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की गई है।
जारी आदेश के अनुसार निलंबित माध्यमिक शिक्षक वीरेन्द्र कुमार शर्मा को माननीय सत्र न्यायालय विजयपुर जिला श्योपुर द्वारा आपराधिक प्रकरण में 20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 10 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किये जाने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी जिला श्योपुर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर सेवा से पदच्युत करने की कार्यवाही की गई है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com