श्रमिकों को पढ़ाया सुरक्षा और स्वच्छता का पाठ
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता मोहित भट्ट के सहयोग से शहर में नई पेयजल वितरण प्रणाली के तहत जाखमुंड स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट डब्ल्यूटीपी में कार्य कर रहे श्रमिकों को सुरक्षा व स्वच्छता का पाठ पढ़ा कर जागरूक किया।
श्रमिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में श्रमिकों को सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए कैप-आरयूआईडीपी के सचिन मुद्गल ने श्रमिकों को बताया कि साइट पर कार्य करते समय श्रमिक सुरक्षा को प्राथमिकता दें एवं पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करें। सहायक निर्माण प्रबंधक देवेन्द्र सिंघल ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि आसपास साफ सफाई रखें ताकि बीमारियों से होने वाले आर्थिक एवं शारीरिक नुकसानों से बचा जा सके। इस अवसर पर सीएमएससी के सपोर्ट इंजीनियर भूपेन्द्र हाड़ा, हर्ष शर्मा संवेदक फर्म के राजेन्द्र, रोहन एवं अजय सेन ने सहभागिता निभाई।
