राजस्थान

जरूरतमंद माहेश्वरी परिवारों को 2030 तक स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य Target to make needy Maheshwari families self-reliant by 2030

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कोषाध्यक्ष रामकुमार काल्या के बून्दी आगमन पर बून्दी जिला माहेश्वरी समाज द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर राजकुमार काल्या ने आगामी सत्र में सामाजिक योजनाओं के क्रियान्वयन पर अपना वीजन 2030 प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज के सभी विद्यार्थियों युवाओं सहित जरूरतमंद परिवारों की सहायता योजनाएं बनाकर सम्पूर्ण समाज को स्वावलम्बी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। समाज की निरंतर घटती हुई जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए काल्या ने समाज के संगठनों युवाओं एवं महिलाओं से गंभीरतापूर्वक चिंतन पर जोर दिया। जिला मंत्री गोविन्दनारायण मोदी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य घनश्याम लाठी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चन्द्रभानु लाठी, प्रदेश मंत्री युवा संगठन नवरत्न बील्या, पंचायत अध्यक्ष भगवान बिड़ला व सचिव सुनील जैथलिया सहित युवा संगठन के जिलाध्यक्ष नितेश नुवाल व जिलामंत्री पवन नुवाल मंचासीन रहे।

जरूरतमंद माहेश्वरी परिवारों को 2030 तक स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य Target to make needy Maheshwari families self-reliant by 2030

कार्यक्रम का संचालन आशुतोष बिड़ला ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश सभा के उपाध्यक्ष महावीर तोतला, संगठन मंत्री घनश्याम नकलक, सहमंत्री सुरेश लाठी सहित राधेश्याम फलोड, मौजी नुवाल, सुरेश जागेटिया, अनिता लाठी, चित्रा बिड़ला, चंचल सहित कईं समाजबंधु मोजूद रहे।