ताजातरीनराजस्थान

पेच ग्राउंड को लेकर वार्ता सकारात्मक, पर मांगों पर नहीं बनी सहमति, नगर परिषद का घेराव आज

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पेच ग्राउंड सब्जी मंडी को लेकर नवीन नगर परिषद भवन में सब्जी विक्रेता संघ व संघर्षरत पार्षदों को नगर परिषद द्वारा वार्ता के लिए बुलाया गया जिसमें दोपहर को परिषद की ओर से सभापति सरोज अग्रवाल जी ने वार्ता की अगुवाई की जिसमें आयुक्त धर्मेंद्र मीणा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मानस जैन, राजेश शेरगडिया, रामवीर गुर्जर ओर पेज ग्राउंड सब्जी मंडी विक्रेताओं के लिए संघर्षरत वरिष्ठ पार्षद देवराज गोचर, उप सभापति लटूर भाई महेश शर्मा, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, चरमेश शर्मा, अंकित बुलीवाल, वसीम भाई, संदीप देवगन, साबिर भाई, भेरूलाल महावर व सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारी वार्ता को लेकर बैठे, दोपहर तक चली वार्ता में तीन मुख्य मांगों को रखा गया, जिसमें सब्जी मंडी विक्रेताओं को पेच ग्राउंड *नीलामी की प्रकिया से पहले* लॉटरी निकाल कर आवंटन पत्र दे दिए जाए,,, सब्जी मंडी के लिए आवंटित जगह पर लॉटरी से पहले बैठने की जगह पर सीसी का निर्माण करवाकर बिठाया जाये एवं सब्जी विक्रेताओं को बैठने के लिए चबूतरे व व्यवस्थित टीन शेड का निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की जाये , तीनों ही मांगों पर वार्ता सकारात्मक रही, सभापति व आयुक्त ने टेक्निकल रूप से इसके बारे विस्तृत जानकारी आने के बाद का आश्वाशन दिया पर इस बात को लेकर दूसरे पक्ष ने नाराजगी जाहिर की, वही पार्षद देवराज गोचर ने बताया कि पैचग्राउंड सब्जी विक्रेता संघ द्वारा पेंच ग्राउंड की भूमि को लेकर 28 जुलाई का नगर परिषद का घेराव प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है, इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं , परिषद द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गई तो नगर परिषद का घेराव किया जाएगा।