टेलेंट सर्च 2021 अभियान 24 अगस्त से 4 सितम्बर तक होगा आयोजित
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में टेलेंट सर्च 2021 के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में बैठक आयेाजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, कमाण्डेट एसएएफ अमित तोलानी, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभवन सिंह तोमर, जिला खेल अधिकारी जीवन सिंह जादौन सहित विभिन्न खेलो के प्रशिक्षकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बैठक में कहा कि टेलेंट सर्च का आयोजन 24 अगस्त से 4 सितम्बर 2021 तक जिला मुख्यालय पर 17वीं एसएएफ बटालियन खेल मैदान भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमे 12 वर्ष से 18 वर्ष मध्य के छात्र/ छात्राऐं भाग ले सकेगी। ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन हेतु खिलाडियों को 21 अगस्त 2021 की रात्रि 11.59 बजे तक जानकारी उक्त बेवसाईट पर दर्ज कराना होगा तथा खिलाडी विभागीय पोर्टल पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी हरिभवन सिंह तोमर को निर्देश दिए कि जिले के अन्य विकास खण्डो से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आने जाने के लिए वाहन व्यवस्था की जावे, ताकि किसी भी छात्र-छात्राओं को परेशानी न हो एवं छात्र/छात्राओं को चाय, नाश्ता की भी व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा निर्देश एवं मापदण्डो के अनुसार टेलेंट सर्च के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए चयन की प्रक्रिया अपनाई जाए। प्रतिभावान खिलाड़ी एथलेटिक्स, शूटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग केनोइंग, रोइंग, सेलिंग, स्लालॉम), कराते, फेंसिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइक्वाडों जूडो, घुड़सवारी, पुरुष हॉकी, ट्रायथलान, महिला हॉकी, बेडमिंटन, तीरंदाजी, पुरुष क्रिकेट, योग और मलखंभ में अपना भविष्य बनाने के लिए इस अभियान में शामिल हो सकेंगे। बैठक में जिला खेल अधिकारी से अभी तक हुए पंजीयन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि प्रतिदिन लगभग 100 खिलाडिय़ों का फिटनेस टेस्ट किया जाए। बैठक में खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि टेलेंट सर्च 2021 के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस अधीक्षक एवं जिला कमाण्डेट एसएएफ का भी सहयोग जा सकता है। खिलाडी संबंधित जानकारी हेतु कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पुलिस लाईन भिण्ड से भी संपर्क कर सकते है।