ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

छात्राओं को दी क्षय रोग के कारण लक्षण, बचाव व इलाज

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>विश्व क्षयरोग दिवस के उपलक्ष में अरुणिमा नर्सिंग इंस्टीट्यूट बून्दी में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा दीक्षित के मुख्यातिथ्य तथा बून्दी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के संस्थापक डॉ. सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सुपरवाइजर राहुल लखोटिया (एसटीएस) एवं जिला पीपीएम समन्वयक शैलेंद्र भारद्वाज ने टी.बी. की बीमारी के कारण लक्षण, बचाव व इलाज (डाट्स) के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
प्राचार्य गौरव शर्मा ने बताया कि नर्सिंग छात्र छात्राओ ने जागरूकता रैली निकाल कर घर-घर जाकर ग्रामीणों को टी.बी. होने के कारण, दुष्प्रभाव, इलाज व बचाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज परिसर में क्षय रोग की रोकथाम को लेकर पोस्टर, निबंध व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में पिंकी मेघवाल प्रथम, रिया धाकड द्वितीय. आनन्द राज बैरवा तृतीय प्रश्नोत्तरी में पायल चन्देल, अरबाज अली, विजेता रहे। अंत में इनरव्हील के क्लब के सदस्यों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति गुप्ता ने किया।