फेफड़े, श्वास एवं स्पाईन से संबंधित बीमारियों के उपचार के संबंध में हुई स्वाथ्य परिचर्चा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> रोटरी क्लब बून्दी तथा सीके बिरला हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ टॉक कार्यक्रम में फेफड़े, श्वास एवं स्पाईन से संबंधित बीमारियों के उपचार के संबंध में स्वाथ्य परिचर्चा की गई।
रोटरी अध्यक्ष रितुराज दाधीच व प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता ने बताया कि बिरला हॉस्पिटल के डॉ. राकेश गोदारा एवं डॉ. संजीव सिंह द्वारा हेल्थ टॉक की गई। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉक्टर्स द्वारा फेफड़े व श्वास संबंधित रोगों की पहचान एवं त्वरित निदान तथा स्पाईन से संबंधित बीमारियों के ईलाज के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम मे रोटरी अध्यक्ष रितुराज दाधीच, सचिव जगदीश मंत्री कोषाध्यक्ष राकेश सुवालका सहित चन्द्रप्रकाश सेठी, हाशम भाई, घनश्याम जोशी, नरेश जिन्दल, जितेन्द्र छाबड़ा, असरार अंसारी, मौजी नुवाल, मोडूलाल वर्मा, धु्रव व्यास, निखिल मूलचंदानी, महेश बहैड़िया, राजेन्द्र भारद्वाज, चन्द्रभानु लाठी, द्वारका मंत्री, सुरेश दाखेड़ा, इनरव्हील अध्यक्ष दीपा गुप्ता, सचिव डॉ. अंकिता अग्रवाल, पुष्पा चैधरी, श्यामलता शर्मा, मंजू बहैड़िया, गायत्री गुप्ता, रजनी नुवाल, मंजू जिन्दल इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।