ताजातरीनराजस्थान

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया स्वच्छ भारत दिवस

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजकीय कन्या महाविद्यालय बूँदी में बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप यादव और शिक्षकों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने बिना कोई अस्त्र उठाए अहिंसा के सिद्धांत पर चलकर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया था।
स्वयंसेविकाओं को टोपी और ग्लव्स के साथ नोटबुक और पैन भी बाँटे गए। छात्राओं को अल्पाहार भी वितरित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने धाबाई कुंड की सफाई कर क्लीन भारत ग्रीन भारत के तहत स्वच्छता का संदेश देते हुए गांधी जयंती मनाई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने कहा कि स्वच्छता रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। तभी हम स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार कर पाएंगे। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।