ताजातरीनराजस्थान

औचक निरीक्षण: 29 में से 23 कार्मिक अनुपस्थित, विशेषाधिकारी ने जताई नाराजगी

हिंडोली (बूंदी).KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी  सतीश कुमार गुप्ता ने आज प्रातः 7:50 बजे राउमावि हिंडोली विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत 29 में से 23 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, जिससे विशेषाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई।

निरीक्षण के समय अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम श्री बुद्धाराम सहित अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
विशेषाधिकारी श्री गुप्ता ने अनुपस्थित कर्मचारियों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए संबंधितों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन आहरित नहीं करने के आदेश भी दिए।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अनुशासन और उपस्थिति सुनिश्चित करना शिक्षा की गुणवत्ता के लिए अनिवार्य है। ऐसे मामलों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस निरीक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि शैक्षणिक संस्थानों में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए अब कड़े कदम उठाए जाएंगे।