ताजातरीनराजस्थान

बालिका खुला गृह और ’’सखी’’ वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित तेजस्विनी बालिका खुला आश्रय गृह तथा ’सखी’ वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता ने तेजस्विनी बालिका खुला आश्रयगृह में साफ-सफाई, स्नानागार, शौचालय, रसोईघर, खेल के मैदान, डाईनिंग हॉल, बालिकाओं की शिक्षा, भोजन, दिनचर्या, काउन्सलर सुविधा तथा मनोरंजन के साधनों का भी अवलोकन किया गया। साथ ही बालिकाओं की नियमित कॉउन्सिलिंग व नियमानुसार सहशैक्षणिक गतिविधियाँ करवाने हेतु भी निर्देशित किया गया। वहीं सचिव गुप्ता ने पीड़ित महिलाओं को ’सखी’ वन स्टॉप सेन्टर पर उपलब्ध चिकित्सकीय, विधिक सहायता, परामर्श, आश्रय एवं काउन्सलर सुविधा आदि बिन्दुओं पर निरीक्षण किया।
’सखी’ वन स्टॉप सेन्टर पर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध
प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि ’सखी’ वन स्टॉप सेन्टर एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान करने के लिए एक केन्द्र प्रायोजित योजना है। ’’सखी’’ वन स्टॉप सेन्टर द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को परिवाद दर्ज करवाने, मेडिकल मुआयना करवाने, आश्रय दिलवाने, कानूनी सहायता दिलवाने व विधिक ईकाईयों में सहयोग करने जैसे कार्य किये जाते है। ’सखी’ वन स्टॉप सेंटर 24X7 सेवाएं उपलब्ध रहती हैं।