ताजातरीनराजस्थान

सोनोग्राफी सेंटरों पर औचक निरीक्षण भ्रूण लिंग परीक्षण पर सख्त संदेश

बूँदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी, सुदृढ़ और कानूनसम्मत बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर मंगलवार को पूरी तरह मिशन मोड में नजर आए। एक ओर जहां उन्होंने भ्रूण लिंग परीक्षण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए शहर के सोनोग्राफी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य भवन में सघन सफाई अभियान चलाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का स्पष्ट संदेश दिया।
पीसीपीएनडीटी अधिनियम की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ. सामर ने ओके डायग्नोस्टिक  सेंटर,  एवं गोविंदम  सीटी स्केन सेंटर सहित अन्य सोनोग्राफी सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोनोग्राफी पंजिका, एफ-फॉर्म सहित समस्त रिकॉर्ड का बारीकी से सत्यापन किया और सेंटर संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएमएचओ ने स्पष्ट कहा कि भ्रूण लिंग परीक्षण जैसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित सेंटर के विरुद्ध कठोर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सामाजिक अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा मुखबिर योजना संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत भ्रूण लिंग परीक्षण की सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को तीन लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। निरीक्षण के दौरान यह भी जांचा गया कि सेंटरों पर मुखबिर योजना का प्रचार-प्रसार, टोल फ्री नंबर 104 व 108 तथा व्हाट्सएप नंबर 9799997795 का स्पष्ट प्रदर्शन किया गया है या नहीं।
इसके पश्चात सीएमएचओ डॉ. सामर ने स्वास्थ्य भवन पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सघन सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कार्यालय परिसर, कक्षों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। डॉ. सामर ने कहा कि स्वच्छ और व्यवस्थित कार्यस्थल से न केवल कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि आमजन को भी बेहतर सेवाएं उपलब्ध होती हैं।
डॉ. सामर ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारना, अवैध गतिविधियों पर सख्ती करना और आमजन को भरोसेमंद सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही, अनियमितता और कानून उल्लंघन करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है।