छात्र छात्राओं ने ली बाल विवाह मुक्त मध्यप्रदेश की शपथ Students took oath of child marriage free Madhya Pradesh
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- मध्य प्रदेश बाल मुक्त अभियान के तहत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,न्यायालय श्योपुर के मार्गदर्शन में पीएलव्ही टीकासर बंसल द्वारा आज शासकीय श्री हजारेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर के छात्र-छात्राओं से मिलकर बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं रोकने के उपाय बताए और बाल विवाह न करेंगे नहीं होने देंगे की शपथ दिलवाई।
बंसल ने कहां बाल विवाह होने की संभावना हो तो बाल विवाह संबंधित सूचना,बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी,पुलिस थाना प्रभारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को इसकी सूचना दे या टोल फ्री नंबर-1098 (चाईल्ड लाईन नंबर) कॉल करें। इस दौरान शासकीय श्री हजारेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनीष त्रिवेदी,शिक्षक सुरेश सिंह जाट,शिक्षक श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल,शिक्षक हरिओम शर्मा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
छात्र छात्राओं ने ली बाल विवाह मुक्त मध्यप्रदेश की शपथ Students took oath of child marriage free Madhya Pradesh
श्री बंसल ने कहा बाल विवाह बेटियों के स्वास्थ्य,शिक्षा एवं आगे बढ़ने में बाधा है।यदि किसी लड़की का विवाह 18 वर्ष की आयु के बाद होता है तो वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का वहन कुशलता से कर सकती है एवं स्वयं और अपनी होने वाली संतान को कुपोषण से बचा सकती है। इसलिए नाबालिग लड़कियों की शादी न तो करें न ही होने दें ली शपथ।