छात्र-छात्राओं ने सीखे ध्यान के लाभ Students learned the benefits of meditation
बूंदी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>> जिला कलक्टर की ओर से चलाए जा रहे मानस कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलोर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश राठौड़ ने छात्र-छात्राओं को मानव जीवन में तनाव के प्रभाव व नैतिक शिक्षा पर प्रकाश डाला। मनोचिकित्सक डॉ. मोहम्मद जावेद ने तनाव व तनाव प्रबंधन के बारे में बताया। इसी के तहत हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट से चांदनी वरयानी द्वारा छात्र एवं छात्राओं को हार्टफूलनेस रिलैक्सेशन टेक्निक का अनुभव कराया गया मानस कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर सुषमा यादव के द्वारा हार्टफुलनेस ध्यान का अनुभव कराया गया और मानस कार्यक्रम के उद्देश्य बताए गए। सरला कुशवाह द्वारा योग की क्रियाओं के फायदे व योगक्रिया को बच्चों को करवाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य नीता गहलोत, ग्राम सरपंच एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
छात्र-छात्राओं ने सीखे ध्यान के लाभ Students learned the benefits of meditation