ताजातरीनराजस्थान

विद्यार्थियों को दिया आपदा से निपटने, जीवन रक्षक उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> 6 बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वडोदरा, गुजरात द्वारा जिला कलेक्टर बूंदी के सहयोग से नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ, एनएसएस, एनसीसी व स्काउट रोवर राजकीय महाविद्यालय बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में आपदाओं से बचाव के उपायों, प्रबंधन व जानकारी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. अनिता यादव ने एनडीआरएफ टीम का स्वागत करते हुए आपदा राहत बचाव के उपायों को विद्यार्थियों हेतु उपयोगी बताया। प्राकृतिक व मानवीय आपदाओं, सीपीआर, आपदा के समय जनसमूह की भागीदारी, बाढ़, भूकंप के समय बचकर निकलने के तरीकों पर इंस्पेक्टर विपिन यादव ने विस्तृत जानकारी प्रदान गई। आगजनी से सम्बन्धी आपदा से सम्बंधित जानकारी एएसआई शैलेन्द्र राय द्वारा दी गई। इस दौरान एनडीआरएफ द्वारा स्वयंसेवको, कैडेट्स व विद्यार्थियों को आपदा से निपटने, जीवन रक्षक उपकरणों का प्रदर्शन व प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद नवाचार प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ दिलीप राठौड़ ने किया। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर जुबेर खान, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, डॉ. संत कुमार मीणा, डॉ. शहनाज, नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. भारतेंदु गौतम, डॉ. मेघा गुप्ता मौजूद रहे।