छात्र विवेक जाट ने देखी देश की नवीन संसद Student Vivek Jat saw the country’s new parliament
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.Rubarunews.com- बून्दी के छोटे से गांव के मीडिल स्कूल का छात्र विवेक जाट ने कभी सपने मे भी नहीं सोचा था कि उसे देश की संसद में जाकर न केवल देखने का अपितु संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी लेने का भी मौका मिलेगा। बून्दी मुख्यालय से मात्र 14 किमी दूर स्थित खानखेड़ा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 7 के छात्र विवेक जाट को देश की नवीन संसद देखने और अवलोकन करने का मौका मिला। हालांकि देश की संसद देखने का मौका मिलना कोई अचंभे वाली बात नहीं हैं। देश का कोई भी नागरिक अपने सांसद की अनुशंसा पर देश की संसद भवन को अपितु संसद की कार्यवाही को भी देख सकता हैं।
छात्र विवेक जाट ने देखी देश की नवीन संसद Student Vivek Jat saw the country’s new parliament
छात्र विवेक जाट किसी की अनुशंसा पर नहीं, अपितु स्वयं की मेहनत के बल पर देश की संसद देखने पहुंचा। उसे यह मौका मिला ‘संसद की समझ’ प्रतियोगिता में उत्तीर्ण करने पर, जो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से आयोजित करवाई गई थी। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को देश की संसद और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी लेनेक का मौका दिया गया था। विद्यालय पहुंचे छात्र विवेक जाट ने अपेन अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि 1 मई को दिल्ली पहुंच कर देश की सबसे बड़ी पंचायत में राज्यसभा सदन, लोकसभा सदन, केंद्रीय कक्ष, संसद भवन का पुस्तकालय सहित निर्माणाधीन नवीन संसद का अवलोकन किया और संसद भवन के साथ राष्ट्रीय समर स्मारक और इंडिया गेट देखने का भी मौका मिला। इस दौरान छात्र विवेक जाट ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से संवाद करते हुए अपने गांव खानखेड़ा तथा विद्यालय की समस्याओं से लोकसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया। विवेक जाट ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ अपनी सेल्फी भी ली। विद्यालय के अध्यापक महावीर सोनी ने बताया कि विद्यालय की एक और मेधावी छात्रा निवेदिता चौधरी का भी चयन संसद भ्रमण के लिए हुआ हैं, जो आगामी 8 मई को देश पसंद को देखने के लिए रवाना होगी। इस परीक्षा की तैयारी मे सुरेश बैरागी एवं हनुमान सैनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।