मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राज्य व्यापी आन्दोलन – मुख्य मंत्री को ज्ञापन
भोपाल[email protected]मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य व्यापी आन्दोलन के तहत 30 अगस्त 2024 को विभिन्न जिलों में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री के लिए ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया।इस मांग के पूरी होने तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आगामी क्रमबद्ध आन्दोलन करने की घोषणा की है ।
भोपाल में जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के बाद मुख्य मंत्री के लिए ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर श्री इकबाल मोहम्मद को सौंपा ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ज्ञापन में यह उल्लेखित है कि ” मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम बन्द करने के दुष्परिणाम अब सामने हैं।निजी बसों में जनता प्रताड़ित हो रही है।निजी बसों में मनमानी किराया वृद्धि कभी भी कर दी जाती है।निजी क्षेत्र की खटारा बसों के कारण प्रति दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।इन सब पर मध्य प्रदेश सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है।सारे देश में संभवतः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ही ऐसे दो प्रदेश हैं जिनमें राज्य सरकार का सड़क परिवहन निगम नहीं है।अन्य प्रदेशों में सरकार द्वारा जनता को प्रदत्त सड़क परिवहन की बेहतर सुविधाओं से जनता लाभान्वित हो रही है लेकिन मध्य प्रदेश की जनता इससे वंचित है। ” भाकपा के ज्ञापन में यह घोषणा की गई है कि इस मांग के पूरी होने तक आगामी महीनों में क्रमबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा।
भोपाल में हुए भाकपा के प्रदर्शन को भाकपा के राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने संबोधित किया तथा इस मुद्दे को सरकार की सक्षमता से जोड़ते हुए सरकार की भर्त्सना की तथा जनहित में मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग की ।कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने कहा कि ” सरकार द्वारा जनता को सड़क परिवहन की बेहतर ,सस्ती ,सुलभ सुविधाओं से वंचित करना मध्य प्रदेश सरकार के जनता के हित के प्रति संवेदनहीन चरित्र का प्रतीक है। ”
” मध्य सड़क परिवहन निगम शुरू करना होगा ” , ” जनता को बेहतर सरकारी परिवहन की सुविधाएं देना होगी ” , ” निजी बसों में जनता पर अत्याचार बन्द करो ” की नारेबाजी के साथ हुए प्रदर्शन में भाकपा के कार्यवाहक भोपाल जिला सचिव कॉमरेड मुन्ने खां ,अजय राऊत ,लाखन सिंह , महफूज अल्तमश ,मानस भारद्वाज ,सुरेन्द्र अर्गल ,जमुना प्रसाद,राजू खान , नईम , हसीम ,शानू भाई , मुवीन कुरेशी आदि शामिल हुए।