ताजातरीनराजस्थान

राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं विप्र सम्मान समारोह 22 दिसंबर को

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आगामी 22 दिसंबर को राजस्थान ब्रहाम्ण महासभा के तत्वाधान मे कोटा मे आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं विप्र सम्मान समारोह को लेकर आयोजन समिति पदाधिकारियो ने बूंदी मे जनसंपर्क कर आयोजन मे शामिल होने के लिये पीले चावल बांटे।
कार्यक्रम संयोजक लोकेश शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं विप्र सम्मान समारोह 22 दिसंबर को झालावाड रोड पर गोबरिया बावडी के पास सनाढय भवन मे आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से होगी। जिसके बाद युवक युवती परिचय सम्मेलन व विप्र सम्मान समारोह होगा। तत्पश्चात स्नेह भोज आयोजित होगा। उन्होने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजन समिति पदाधिकारियो ने बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच व महिला मंडल अध्यक्ष किरण शर्मा, ब्रहाम्ण नेता संजय शर्मा से मुलाकात कर उन्हे राज्य स्तरीय  युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं विप्र सम्मान समारोह का आमंत्रण हुये कार्यकम मे आमंत्रित करते हुये उन्हे आयोजन से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। इस दौरान आयोजन समिति पदाधिकारिया ने शहर मे विभिन्न जगहो पर अपने जनसपंर्क कार्यक्रम के तहत विप्र बंधुओ को आमंत्रण पत्र सौपकर सम्मान समारोह मे शामिल होने का निवेदन किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक लोकेश शर्मा, अध्यक्ष रघुवीर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रम्मू पंडित, महामंत्री सुनील शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंशुल कौशिक आदि मौजूद रहे।