खेल अकादमियो में चयन के लिए राज्य स्तरीय स्पर्धा 7 अप्रैल से
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में खिलाड़ियों के चयन के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 7 से 21 अप्रैल तक चयन स्पर्धा होगी।
जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह चुण्डावत ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से बालक वर्ग में बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, एथलेटिक, साइक्लिंग, तीरंदाजी, हॉकी, फुटबाॅल, कुश्ती, कबड्डी, वाॅलीबाॅल तथा बालिका वर्ग में हॉकी, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, एथलेटिक, तीरंदाजी, बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल खेलों में चयन स्पर्धा होगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी खेल संकुल स्थित जिला खेल अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट https://rajasthan.state.sports.council.netlify.app/ से डाउनलोड किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी की आयु एक जनवरी 2025 को बालक वर्ग में न्यूनतम 12 व अधिकतम 16 वर्ष और बालिका वर्ग में 13 से 17 वर्ष के बीच होना जरूरी है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए खेल संकुल स्थित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र बूंदी में संपर्क कर सकते हैं।