नाइन इज में माइन अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय एनिमेटर प्रशिक्षण संचालित
प्रदेश में बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु नाइन इज में माइन अभियान के अंतर्गत
राज्य स्तरीय एनिमेटर प्रशिक्षण संचालित
भोपाल @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> बाल अधिकारों पर संचालित नाइन इज माईन अभियान के तहत प्रत्येक संस्था दिल्ली व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय बाल अधिकार संरक्षण एनिमेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डिवाइन रिट्रीट सेंटर भोपाल में आयोजित किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण में प्रत्येक संस्था नई दिल्ली से रिसोर्सपर्सन के रूप में सुश्री योगिता गोला एवं सुश्री रिषिका हज़ारिका द्वारा प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है उक्त प्रशिक्षण सहभागी पद्धति के आधार पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।
आयोजित एनिमेटर प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश में कार्यरत स्वयंसेवी संगठनों के अनुराग त्रिपाठी चाइल्ड राइट ऑब्जरबेटरी भोपाल, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया से बालमित्र, सदस्य डीसीआर एफ डॉ. रामजीशरण राय, बलवीर पांचाल एनिमेटर एवं बालमित्र पुरस्कार सम्मानित, रीएक्ट संस्था रीवा से शाबिर खान, नवदिशा महिला समिति अशोकनगर से सुश्री आशमा परवीन, जन आकांक्षा संस्था होशंगाबाद से सुश्री आनंदिता मालवीय एवं आरती बेलवंशी, अहिंसा संस्था राजगढ़ से मनीष दाँगी एवं रजनी प्रजापति, सहित अन्य एनीमेटर उपस्थित रहे। सहभागी पद्धति से बाल संरक्षण हेतु सतत विकास लक्ष्य, बाल अधिकार, बाल अधिनियम आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त प्राप्त प्रशिक्षण को एनीमेटर द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा साथ ही विभिन्न स्तरों पर बाल संसद का गठन, उनको प्रशिक्षित करना व राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बाल संसद के पदाधिकारियों की सहभागिता कराने की प्रक्रिया की जावेगी। साथ ही बच्चों के मुद्दों पर यथासंभव पैरवी करते हुए नीतियों के बदलाव में भूमिका निर्वहन करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने दी।