खेलदतियामध्य प्रदेश

खेल हमें संघर्ष करने की कला सिखाता है – डॉ सु्कर्ण मिश्रा

खेल हमें संघर्ष करने की कला सिखाता है – डॉ सु्कर्ण मिश्रा
—————————————-
सम्राट क्रिकेट क्लब ने ड्रीम वैली ग्वालियर को 21 रनों से हराकर फाइनल ट्रॉफी पर किया कब्जा
——————————––——
दतिया @rubarunews com>>>>>>>>>> प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सम्राट क्रिकेट क्लब ग्वालियर ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया यह प्रतियोगिता युवा नेता स्वपन मिश्रा के मार्गदर्शन में अभिषेक बबेले और हेमंत रावत के द्वारा लगातार आठ दिनों तक आयोजित की गई जिसमें आठ टीमों ने भागीदारी की फाइनल मुकाबला सम्राट क्रिकेट क्लब ग्वालियर ड्रीम वैली ग्वालियर के मध्य खेला गया सम्राट के कप्तान शशांक श्रीवास्तव ने जीता पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 157 रन बनाए 5 विकेट खोकर सम्राट क्लब की ओर से अमन यादव ने शानदार 72 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और एक छक्का लगाया हर्ष भार्गव ने 24 ध्रुव सिंह ने 23 रन बनाए ड्रीम वैली की ओर से गेंदबाजी करते हुए साथ में शानदार 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए एक एक विकेट हिमांशु और अभय ने लिया जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ड्रीमवैली की टीम ने 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह मैच उन्होंने 21 सालों से गवा दिया ड्रीम वैली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सकूल 28 अभय 26 अमन 25 रन बनाए राहुल यादव ने सम्राट की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए अतुल ने भी शानदार चार विकेट लेकर यह मैच अपनी झोली में डाला मैच के मैन ऑफ द मैच सम्राट के राहुल यादव रहे मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हर्ष भार्गव सम्राट क्रिकेट क्लब को दिया गया वेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार बेस्ट विकेट कीपर अविनाश माझी रहे बेस्ट बेस्टमैन हिमांशु रहे ।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता सु्कर्ण मिश्रा ने विजेत उपाविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया स्तर पर उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बड़ी मेहनत और लगन के साथ यह प्रतियोगिता अभिषेक बबेले और हेमंत रावत की टीम ने संपन्न कराई दर्शकों की आज काफी भीड़ ग्राउंड के चारों तरफ मैच को देखने के लिए लगी रही एक संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला खेल हम संघर्ष संघर्ष करने की कला सीखते हैं इसलिए हर व्यक्ति को खेलों में रुचि लेना चाहिए इस अवसर पर दीपक सचदेवा आकाश दुबे तरनजीत बाजवा धीरज रावत योगेश सक्सैना जोली शुक्ला नेहा रजक कुमकुम रावत शिवम मेवा परोस संतोष रावत मनिंदर सिंह मोहित हिंदूजा संघर्ष यादव प्रशांत तिवारी लश्कर ई राजेश मोर संजय रावत मोहन सिंह यादव आशीष भैया विजय बुंदेला रवि कांत शुक्ला आर आई रविंद्र सिंह गुर्जर टी आई वैभव गुप्ता सुमित रावत आदि लोग उपस्थित थे मैच के अंपायर इमरान खान और अमर सिंह रहे मैच के स्कोरर श्रेयस रावत कॉमेंटेटर की भूमिका में किशन गोस्वामी और शिवम दुबे रहे प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले ग्राउंड मेंन अनवर अली राजेंद्र परिहार और विजय रजक आदि सभी लोगों को सम्मानित किया गया अंत में आभार व्यक्त आयोजन समिति के हेमंत रावत ने व्यक्त किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी गणमान्य नागरिक पत्रकार आदि लोग उपस्थित थे।