मध्य प्रदेश

अभाविप ने की 18 साल से ऊपर के युवाओं से रक्तदान की अपील : अश्वनी  त्यागी

मेहगांव.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मेहगांव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं से रक्तदान करने की अपील की है। विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अश्वनी  त्यागी ने बताया है कि अभाविप ने देशभर के अपने कार्यकर्ताओं और छात्रों से वैक्सीनेशन से पूर्व रक्तदान करने की अपील की है। देश मे 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा। इस दौरान सरकार की स्वास्थ्य संबंधी सलाह है कि वैक्सीनेशन के पहले डोज से दूसरे डोज लगने के 28 दिन तक रक्तदान नही कर सकते। तो रक्तदाता अधिकतर 18 वर्ष से ऊपर के युवा है। इस दौरान 5-6 महीने देश मे रक्त की भारी कमी हो जायेगी। इसलिये युवाओं को वैक्सीनेशन से पूर्व ही रक्तदान करने का आव्हान विद्यार्थी परिषद ने किया है।

त्यागी ने बताया है कि अभाविप पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण की लड़ाई में बढ़चढ़कर सेवा कार्य और प्रशासन की साथ कोरोना कर्फ्यू और लोकडाउन में मदद की थी और आज भी अभाविप के कार्यकर्ता लोगों की सहायता के लिये वॉलंटियर के रूप कार्य करने के लिये तत्पर है। हम स्वयं सुरक्षित रहते हुये दूसरों की सुरक्षा और इस कोरोना से लड़ाई लडऩे में पूरी तरह समर्थ है। आमजनता से भी अपील है कि वह घर मे रहकर लॉक डाउन के नियमों का पालन करें व दूसरों से दूरी और मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें।