मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए स्पीकर बिरला
कोटा.KrishnakantRatjore/ @ww लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार सुबह बसंत विहार स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचे और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्थानीय नागरिकों व खेलप्रेमियों से संवाद किया और स्टेडियम के जीर्णोद्धार व विकास को लेकर सुझाव भी लिए।
बिरला ने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के संकल्प के साथ इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप देना होगा । यदि हम अपने शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना चाहते हैं तो स्वच्छता और पौधारोपण हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए। यही कारण है कि जब भी इस मौसम के दौरान कोटा आता हूं, रोज़ पौधारोपण मेरी दिनचर्या का हिस्सा होता है।
बिरला ने कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनभावना के अनुरूप स्टेडियम परिसर के लिए एक समग्र कार्ययोजना तैयार की जाए और तय समय-सीमा में कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम युवाओं के लिए खेल गतिविधियों का केंद्र है और स्थानीय नागरिकों के लिए एक अहम सार्वजनिक स्थान है, जिसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाना जरूरी है।
उन्होंने वॉकिंग ट्रैक, खेल मैदान, बैडमिंटन कोर्ट, पवेलियन, ओपन जिम, जिम्नेजियम, बैठने की व्यवस्था, शौचालय और पेयजल जैसी मौजूदा सुविधाओं का निरीक्षण किया और उनकी सफाई, मरम्मत व सुधार के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने बिरला से क्षेत्र की समस्याएं साझा कीं, जिन पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोग विकास की प्रक्रिया में सहभागी बनें और अपने सुझाव व मांगें खुलकर रखें।
बिरला ने कहा कि खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए शहर में ऐसे सार्वजनिक स्थलों का संरक्षण और सुधार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही विकास को सार्थक दिशा मिलती है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसुइया गोस्वामी, कोटा नागरिक बैंक के उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा, पार्षद रेखा गोस्वामी व पी डी गुप्ता, ध्यानचंद स्टेडियम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जैन, सदस्य जगमोहन गौतम, ब्रजेश शर्मा, रवि ब्रिजवानी, नरेंद्र विजय, सत्यनारायण शर्मा, कृष्ण गोपाल माहेश्वरी, सुरेश काबरा, प्रेमचंद बाटला, प्रदीप गोयल, सत्येंद्र तिवारी, कैलाश गौतम सहित बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक कार्यकर्ता, खेलप्रेमी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।