ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

पुत्रों ने संपन्न कराया दिवंगत पिता का नेत्रदान

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सिंधी समाज में नेत्रदान के प्रति तेजी से बढ़ती जागरूकता के चलते अब परिजन स्वयं ही नेत्रदान के लिए आगे आने लगे हैं। शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र महेश चांदवानी ने बताया दिसंबर माह का यह बूंदी में तीसरा नेत्रदान है। दोपहर गुरुद्वारे वाली गली, गुरु नानक कॉलोनी निवासी राम लक्ष्मण वरयानी का आकस्मिक निधन हुआ। बूंदी क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश बिलोची ने दिवंगत के पुत्र गोपेश मनीष रवि और राकेश को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। सहमति मिलते ही संस्था के ज्योति मित्र, इदरीस बोहरा की सूचना पर कोटा से आकर डॉ कुलवंत गौड़ ने तय समय पर नेत्रदान की प्रक्रिया परिवार के सभी सदस्यों के बीच में संपन्न करवाई। डॉ गौड़ ने राम लक्ष्मण के पार्थिव शव से कॉर्निया संकलित किये और उन्हें जयपुर आई बैंक को भिजवाया। नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में अभिषेक कोठारी और महेश चाँदवानी का भी सहयोग रहा।