राजस्थान

कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान से समाज को मिलती है प्रेरणा-राजेश बिरला

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  माहेश्वरी समाज तथा कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि कोरोना के दौरान फ्रंटलाइन वाॅरियर्स ने लाखों जिंदगियां बचाईं। इनका सम्मान करने से समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। सहकारिता के पितामह और समाज सेवी श्रीकृष्ण बिरला की पुण्यतिथि पर बुधवार को झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर में जोखिम अधिक था। लेकिन उस समय चिकित्सा समुदाय ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों का उपचार किया। दूसरी ओर समाज के विभिन्न वर्ग भी स्वप्रेरणा से आगे आए और वंचित-अभावग्रस्त लोगों की मदद की। सेवा और समर्पण की यह परंपरा ही हम सब को मानवता के कल्याण पर आगे बढ़ने को प्रेरित करती है।

कार्यक्रम में समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला और डा. अमिता बिरला, केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, पूर्व विधायक डा. हीरालाल नागर, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला और डा. अमिता बिरला ने भी कोरोना के दौरान चिकित्सा समुदाय और अन्य वर्गों द्वारा की गई सेवा की सराहना की तथा श्रीकृष्ण बिरला से जुड़े संस्मरण साझा किया।

सेवा के लिए इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण बिरला के मित्र और वयोवृद्ध सहकार नेता मोहन लाल गौड़ तथा कृष्णचंद जोशी का अभिनंदन किया गया। इसके अलावा कोरोना के दौरान सेवा कार्यों के लिए डा. विजय सरदाना, डा. मनोज सलूजा, डा. नीलेश जैन, डा. पुरूषोत्तम मित्तल, डा सौरभ शर्मा, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी, करियर पाइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी, जीएमए प्लाजा के अध्यक्ष राकेश जैन, शुभम ग्रुप के निदेशक दीपक राजवंशी, भाटिया एंड कंपनी के निदेशक प्रम भाटिया, नैनानी मेडिकोस के निदेशक लक्ष्मण नैनानी, कोटा कर्मचारी सहकारी समिति के सचिव विमल जैन, समाजसेवी जीडी पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश जिंदल, विकास शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, डा. विपिन योगी, सतीश चैधरी, सुरेद्र गोयल विचित्र, लव शर्मा, रमेश आहूजा, ओम आडवाणी, डा. मेघना शेखावत, अशोक मीणा, भुवनेश गुप्ता, अर्जुनदेव चड्ढ़ा, दीपक राजानी, सुमित जांगिड, महावीर नागर, रायसिंह चैधरी, दिलीप जांगिड़, कल्पना नामदेव, हंसराज मेहरा, हंसा त्यागी, महिपाल शर्मा, कोमल राठौर, संजू बाई, महावीर मेहरा और राजेंद्र गुप्जा सहित 68 विभूतियों का सम्मान किया गया।