समाजसेवियों ने कोविड मरीजों से चर्चा कर अधिकारियों को अवगत कराया
वार्डो में स्वच्छता सुनिश्चित की जावे साथ ही जलापूर्ति सुचारू की जावे
रेमडेसिवर इंजेक्शन व ऑक्सीजन आवश्यकतानुसार उपलब्ध है
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> कोरोना संक्रमण की व्यापकता को दृष्टिगत रखते हुए समाजसेवियों के दल द्वारा सिविल सर्जन व कोविड प्रभारी के साथ कोविड आईसीयू व कोविड वार्ड की स्थिति जानने व मरीजों से उनको मिलने वाली सेवाओं व सुविधाओं की स्थिति जानने हेतु नवीन ओपीडी मेडिकल कॉलेज दतिया भ्रमण किया।
भ्रमण दल में सम्मिलित सदस्य रोगी कल्याण समिति व वरिष्ठ समाजसेवी वल्देवराज बल्लू, सामाजिक कार्यकर्ता व एमजीसीए सदस्य रामजीशरण राय व अशोककुमार शाक्य ने पीपीई किट पहनकर सिविल सर्जन डॉ. एस.एम. बाथम व कोविड प्रभारी डॉ. हेमंत जैन, डॉ. गुप्ता के साथ मरीजों की स्थिति जानी तत्पश्चात संवेदनशील कलेक्टर संजय कुमार व डॉ. राजेश गौर डीन मेडिकल कालेज दतिया, डॉ. आरबी करेले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक सुधार हेतु अवगत कराया।
मरीजों से चर्चा में जानकारी लेने पर भ्रमण के दौरान दल द्वारा भर्ती मरीजों को भोजन, बिस्तर, उपचार, दवाईयाँ, आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन व रेमिडेसिवर इंजेक्शन आदि की स्थिति अच्छी व संतोषजनक पाई गई। वहीं भर्ती छोटे बच्चे जो कोविड पॉजिटिव है अपनी माँ के साथ भर्ती है उनके आहार की समुचित व्यवस्था है। अधिकांश मरीजों ने संतुष्टि जाहिर की। कोविड प्रभारी डॉ. हेमंत जैन ने उपलब्ध संसाधनों, दवाईयों, उपकरणों, ऑक्सीजन व रेमेडिसिवर इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी दी।
भ्रमण दल ने वार्डों में स्वच्छता, स्नानागार व शौचालय में गंदगी व जल आपूर्ति सुचारू न होना पाया गया। उक्त जानकारी भ्रमण दल द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों तक भेजी गई ताकि अविलंब सुधार हो सके। उक्त जानकारी बल्देवराज बल्लू सदस्य रोगी कल्याण समिति द्वारा दी गई।