सामाजिक जागरूकता से कुरीतियों को रोका जा सकता है- संदीप माकिन कलेक्टर
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत
जागरूकता रथ का शुभारंभ कलेक्टर श्री माकिन ने किया
दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai>>>>>>>>>>>>> जिला प्रशासन के निर्देशन में एक्सिस टू जस्टिस, धरती संस्था व महिला ए बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रथ का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर संदीप माकिन ने दिखाई हरी झंडी। कलेक्टर श्री माकिन ने कहा कि दतिया जिले को बाल विवाह की कुरीति से मुक्त कराने सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। बाल विवाह जागरूकता रथयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कल्पना राजे बैस, सदस्य रामजीशरण राय, संतोष तिवारी, कृष्णा कुशवाहा, वैभव खरे, जिला आयुष अधिकारी सुशील प्रजापति, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया विनीत त्रिपाठी, बलराम शर्मा डीव्हीसी उपस्थित रहे।
बाल विवाह जागरूकता रथयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कल्पना राजे बैस, सदस्य रामजीशरण राय, संतोष तिवारी, कृष्णा कुशवाहा, वैभव खरे, जिला आयुष अधिकारी सुशील प्रजापति, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया विनीत त्रिपाठी, बलराम शर्मा डीव्हीसी उपस्थित रहे।
एक्सिस टू जस्टिस के जिला समन्वयक एसआर चतुर्वेदी, ब्लॉक समन्वयक बृजेन्द्र कुमार, डीसीपीयू से सामाजिक कार्यकर्ता आकाश श्रीवास्तव, एम्बेड परियोजना जिला समन्वयक अशोककुमार शाक्य, स्वदेश संस्था सचिव पीयूष राय, अनुपम मिश्रा, बलवीर पाँचाल, शिवम गुप्ता उपस्थित रहे।

