ताजातरीनराजस्थान

भीषण गर्मी से मूक प्राणी भी बेहाल, दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को बचाया

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के नजदीक एक फार्म हाउस में जख्मी हालत में मिले एक इंडियन ईगल प्रजाति के उल्लू को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित रिलीज कर दिया। जानकारी के अनुसार दबलाना क्षेत्र के रेण कृषि फार्म पर सोमवार को एक उल्लू के घायल होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर दलेलपुरा नाका प्रभारी बुद्धराज सिंह हाड़ा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने इंडियन ईगल आउल का सफल रेस्क्यू कर दबलाना पशु चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवाया। बाद में उसे रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के गुमान बावड़ी क्षेत्र के जंगल में रिलीज कर दिया। उल्लू का इलाज करने वाले चिकित्सक के अनुसार अत्यधिक गर्मी के चलते उल्लू डिहाइड्रेशन की चपेट में आ गया था। रेस्क्यू टीम में वन रक्षक कृष्ण राम, होमगार्ड जवान भंवर सिंह और कुलदीप सिंह हाड़ा शामिल थे।