सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेगे, ड्रोन से होगी निगरानी-एसपी श्री सिंह Adequate security arrangements will be there, monitoring will be done by drone- SP Mr. Singh
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर आयोजित श्रीराम जन्म महोत्सव के दौरान निकलने वाले चल समारोह को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी का त्यौहार सभी वर्ग श्योपुर की एतिहासिक भाईचारे की संस्कृति एवं परम्परा के अनुरूप शांति सद्भाव के साथ उमंग और उत्साहपूर्वक मनाये। उन्होंने कहा कि चल समारोह के दौरान पुलिस एवं प्रशासन की ओर से सभी सुरक्षा प्रबंध किये जायेगे तथा सर्तकता के रूप में ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी।
पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि श्रीराम जानकी मंदिर से रामतलाई मंदिर तक आयोजित चल समारोह के दौरान पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किये जायेगे, वीडियों रिकार्डिग के साथ ही ड्रोन से निगरानी की जायेगी। उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि चल समारोह से पूर्व मैन चौराहा, गोलम्बर तथा पुलिस कन्ट्रोलरूम पर फायर ब्रिगेड तैयार रखी जायें। जुलूस के दिन यातायात प्रभारी एवं कोतवाली पुलिस द्वारा मैन चौराहे पर खडे होने वाले ठेलो को बोहरा बाजार एवं गणेश बाजार की साइड में लगवाना सुनिश्चित करेंगे। नगरपालिका द्वारा आवारा पशुओं को रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ ही मैन चौराहा एवं मोती टिकिया के पास खुले ट्रांसफार्मरो को कवर करने या शिफ्ट कराने की कार्यवाही भी की जायें।
अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने कहा कि रामनवमी पर आयोजित चल समारोह के दौरान नगरपालिका द्वारा निर्धारित मार्ग पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मार्ग में पानी छिडकाव के निर्देश भी दिये।
श्रीराम जन्म महोत्सव 30 मार्च को-
सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेगे, ड्रोन से होगी निगरानी-एसपी श्री सिंह Shriram birth festival on March 30-Adequate security arrangements will be there, monitoring will be done by drone- SP Mr. Singh
श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल ने जानकारी दी कि चल समारोह सांय 04 बजे श्री रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होगा तथा किला गेट, मोती टिकिया चौराहा, मैन चौराहा, गुलम्बर होते हुए रात्रि 09 बजे श्रीराम तलाई हनुमान मंदिर पहुंचेगा, जहां आरती संपन्न होगी। इसके उपरांत रात्रि 10 बजे श्रीराम तलाई हनुमान मंदिर से चूडी मार्केट, बोहरा बाजार एवं मैन चौराहा होकर वापस श्रीराम जानकी मंदिर आयेगा। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा भी उपयोगी सुझाव दिये गये।
बैठक में अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान, श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, शहरी काजी अतीक उल्ला कुरैशी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश दुबोलिया, शौकत उल्ला खान, पुजारी संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, लड्डू गोपाल शर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अखिलेश भदौरिया, कैलाश पाराशर, जय सिंह जादौन, आदित्य चौहान, श्रीमती अंजना मारवाडी, नगर निरीक्षक सतीश दुबे, यातायात प्रभारी राजेश शर्मा सहित शांति समिति के अन्य सदस्य, नगरपालिका, विधुत मंडल, पीडब्ल्यूडी, आबकारी आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।