स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलकर युवा करें राष्ट्रकल्याण- श्री भूषण
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-शहर के पाली रोड स्थित पीजी कॉलेज श्योपुर में रविवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद श्योपुर के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़े के क्रम में आयोजित व्याख्यानमाला को मुख्य अतिथि भाजपा के नवागत जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को पूरे मनोयोग से कार्य करने की आवश्यकता है, जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी ने संकल्पवान व्यक्तित्व के बल पर पूरे विश्व में भारत की धर्म ध्वजा लहराई ऐसे ही युवाओं को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र कल्याण की भावना से आगे बढ़ना चाहिए। इन विचारों से ही आज का युवा वर्ग अपने जीवन को आध्यात्मिक, सामाजिक, धार्मिकता के आधार पर अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित कर सकेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। व्याख्यानमाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नवागत जिलाध्यक्ष शशांक भूषण मौजूद रहे तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य सिंह चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गायत्री परिवार के संयोजक चौथमल शर्मा, हार्टफुलनेस मास्टर ट्रेनर रामप्रसाद पारेता, ब्रह्माकुमारी बहन सुश्री राजकुमारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय मंगल, सुधाकर पचौरी विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए आदित्य चौहान ने कहा कि आज भारत में जोड़ने वाली प्रवृत्ति का विकास करना चाहिए। श्री चौहान ने इस दौरान भारत जोड़ो गीत के साथ युवाओं में जोश भरने का काम किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में रामप्रसाद पारेता, संजय मंगल आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह द्वारा दिया गया वहीं कार्यक्रम का संचालन गिर्राज शर्मा एवं आभार परामर्शदाता विप्लव शर्मा ने प्रकट किया। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीतू सिंह गौतम, श्रीमती शाहीन परवीन, मेंटर विवेक सिंह, सुमिंदर कौर, नवांकुर प्रतिनिधि भास्कर टकसाली, राजेश मीणा, दिनेश मीणा, कल्याण मारू, लक्ष्मण सिंह जादौन, राजबहादुर मारू, महावीर जाट सहित बडी संख्या में मुख्यमंत्री सामुायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थी एवं नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों के सदस्य मौजूद रहे।