ताजातरीनश्योपुर

श्योपुर के लहंगी दल ने दी मढई उत्सव में प्रस्तुति

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsk.com-श्योपुर जिले के ग्राम टर्राकलां का सहरिया जनजाति लोक नृत्य लहंगी दल द्वारा सिवनी में आयोजित मढई उत्सव में अपनी शानदान प्रस्तुति दी गई। सिवनी जिले के खवासा कस्बे में मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित मढ़ई उत्सव में गत 21 दिसंबर की रात्रि को लोक नृत्य दल के 14 सदस्यीय कलाकारों द्वारा दल नायक  रामलखन आदिवासी के नेतृत्व में लोक नृत्य लहंगी की प्रस्तुति दी गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com