मध्य प्रदेशश्योपुर

सहायक यंत्री की सेवा समाप्त Service of Assistant Engineer terminated

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कार्यो का मूल्यांकन गलत ढग से करने एवं बगैर आवश्यकता के कार्य कराये जाने के चलते जनपद पंचायत विजयपुर में पदस्थ प्रभारी सहायक यंत्री आरडी किरार की संविदा सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये गये है।
जारी आदेश के अनुसार कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग श्योपुर द्वारा प्रभारी सहायक यंत्री श्री किरार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रस्ताव के क्रम में श्री किरार को अपना पक्ष रखने के लिए निर्देशित किया गया, लेकिन जवाब संतोषजनक नही पाया गया। आयुक्त मप्र राज्य रोजगार गांरटी परिषद भोपाल के निर्देशो के अनुसार तालाब निर्माण की तकनीकी स्वीकृतियां कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से जारी करने के निर्देश होने के बाद भी श्री किरार द्वारा अपने स्तर से कार्यपालन यंत्री का अनुमोदन लिये बगैर तालाब, तलैया निर्माण की तकनीकी स्वीकृतियां जारी की गई। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग श्योपुर के द्वारा श्री किरार को अपने कार्यालयीन कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अपना पक्ष रखने हेत स्पष्टीकरण चाहा गया, किन्तु उनके द्वारा जवाब प्रस्तुत नही किया गया। इसके अलावा शिकायती आवेदन दिनांक 17 जून 2023 में उल्लेखीत 8 ग्राम पंचायतो की जांच कराने हेतु अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए श्री किरार को निर्देशित किया गया, किन्तु उनके द्वारा संपूर्ण अभिलेख उपलब्ध नही कराये गये।

सहायक यंत्री की सेवा समाप्त Service of Assistant Engineer terminated

गलत तकनीकी प्रतिवेदन एवं स्वीकृतियां प्रदान करने, मूल्याकंन गलत ढग से करने तथा बगैर आवश्यकता के कार्य कराये जाने पर मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपत्र द्वारा संविदा पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों के लिए लागू निर्देश एवं शर्तो की कण्डिका 6 अनुसार आरडी किरार प्रभारी सहायक यंत्री (मूल पद उपयंत्री संविदा) जनपद पंचायत विजयपुर की संविदा सेवा समाप्त किये जाने के आदेश जारी किये गये है।